डोंगरगढ़ में चोरों की नाइट शिफ्ट – दुकान लूटी, ताले ले गए, पुलिस सोती रही!
Friday, Sep 05, 2025-06:44 PM (IST)

डोंगरगढ़ : (हेमंत पाल) : राजनांदगांव की धर्मनगरी डोंगरगढ़ अब चोरों की कार्यशाला बन गई है, जहां रात के अंधेरे में अपराधी बेलगाम हैं और पुलिस बेखबर। आधी रात को शहर की दो किराना दुकानों में चोरों ने आराम से सेंध लगाई, ताले तोड़े, सामान समेटा, नकदी उड़ाई और जाते-जाते ताले भी साथ ले गए – जैसे पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे हों। वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज ने इस वारदात की पूरी पटकथा बयां कर दी है।
एक रात में दो चोरियां
रेलवे चौक की 'न्यू पटियाला किराना' दुकान में चोरों ने पहले ताले को चुटकियों में तोड़ा, फिर काजू, किशमिश, बादाम, शैंपू, बिस्किट जैसे महंगे आइटम बटोरे और गल्ले से 6,000 नकद उड़ाए। दुकान के संचालक चिंटू पटियाला का कहना है कि कुल नुकसान 30 से 50 हजार रुपये के बीच है। उसी रात खंडूपारा की 'चोपड़ा किराना' दुकान भी लुटी। वहां से चोरों ने सिगरेट के पैकेट, महंगे सामान और 3,000 नकद पार किए। दोनों दुकानों की चोरी की स्टाइल इतनी एक जैसी है कि साफ है – काम एक ही गैंग का है।
अब नगरवासी तंज कस रहे हैं – "डोंगरगढ़ में चोरों की ड्यूटी नाइट शिफ्ट में है, और पुलिस की ड्यूटी सिर्फ फाइलों में!"
लोग सवाल उठा रहे हैं – जब सीसीटीवी में अपराधी साफ दिख रहे हैं तो पुलिस अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर पाई? शहर में पहले से ही अवैध शराब और सट्टे का कारोबार खुलेआम चल रहा है। हालात इतने बिगड़े हैं कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने टीआई उपेंद्र शाह को हटाने की सिफारिश तक की थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ही थाना प्रभारी बनाए रखा गया। अब नतीजा सबके सामने है – चोर मस्त, पुलिस सुस्त!
वायरल CCTV फुटेज बना सुबूत, लेकिन पुलिस कर रही आंखें मूंद
भले ही घटना का वायरल सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर है, लेकिन फिर भी पुलिस कार्रवाई में कछुए की चाल चल रही।