ये है सरकारी सिस्टम के हाल! शिकायत करते-करते जवानी से बुढ़ापा आ गया लेकिन महिला की समस्या नहीं हुई हल! कलेक्ट्रेट में निकले आंसू!
Monday, Sep 15, 2025-07:14 PM (IST)

गुना(मिसबाह नूर): गुना जिले से एक बुजुर्ग महिला की लाचारी का मामला सामने आया है । चांचौड़ा तहसील के लामाखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम कांति ओझा की समस्या को हल कोई नहीं कर रहा है, कई साल बीत गए। कई सालों ये महिला अपने जनरल प्रोविडेंट फंड के पैसे किसी और के खाते में जाने की शिकायत कर रही हैं। लेकिन आज तक किसी ने सुनवाई नहीं की है । अपनी रिटायरमेंट से महज 5 महीने पहले जब उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपना आवेदन दिया, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए।
रिटायरमेंट से 5 महीने पहले दिया आवेदन
जीपीएफ में हर महीने कटने वाले पैसे नहीं आ रहे
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने के दौरान अपनी व्यथा बताते हुए कांति ओझा भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि उनका जीपीएफ खाता नंबर 82088 था, लेकिन बाद में उनका जीपीएफ किसी और के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। अब उनकी सैलरी तो आ रही है, लेकिन जीपीएफ में हर महीने कटने वाले 8 से 9 हजार रुपये का कोई पता ही नहीं है। कांति ओझा ने कहा कि उन्हें अपनी नौकरी के दौरान एक पैसा भी नहीं मिला है। वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनका जीपीएफ खाली कर दिया गया है । उनका पैसा दो अन्य कर्मचारियों के खाते में चला गया है, जिनके नंबर 76705 और 46962 हैं। कांति ओझा ने दुख सुनाते हुए कहा कि वह पिछले 8-10 सालों से इसकी शिकायत कर रही हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार परेशान हो रही कांति ओझा की आंखों से आंसू छलक पड़े। लिहाजा अधिकारियों ने संबंधित विभाग के पास महिला की शिकायत भेजने का आश्वासन देकर कार्रवाई की बात कही है।