ये आजाद भारत का पहला केस है जहां BJP MLA ने जज को प्रभावित करने की कोशिश की-पटवारी,क्या संजय पाठक की सदस्यता रद्द कर सकते हैं?

Wednesday, Sep 03, 2025-04:29 PM (IST)

भोपाल (देश शर्मा): BJP MLA संजय पाठक पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधा है । जीतू पटवारी ने कहा है कि ये आजाद भारत का पहला केस है जहां BJP MLA ने जज को प्रभावित करने की कोशिश की है । वैसै तो पीएम मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन अब केस में वो क्या कार्रवाई करेंगे । उनका एक विधायक न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।

PunjabKesari

वैसे तो मोदी जी 30 दिन वाला ऐसा कानून जाने जा रहे है जहां पर किसी मंत्री,सीएम ,सासंद को सजा हो जाती है तो पद त्यागना पड़ेगा लेकिन क्या अब वो संजय पाठक की सदस्यता रद्द कर सकते हैं । क्या विधानसभा के अध्यक्ष पाठक की सदस्यता रद्द कर सकते हैं । ये मामला साबित करता है कि बीजेपी किस तरह से न्यायपालिका को प्रभावित करने का काम कर रही है ।  क्या अब बीजेपी, मोदी और मोहन यादव आंख मिलाकर जनता से बात कर सकते हैं?

आपको बता दें कि  मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के जज जस्टिस विशाल मिश्रा ने सोमवार को एक अहम अवैध खनन केस की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था । पूरा मामला करीब 520 करोड़ रुपये से जुड़ा है । जस्टिस मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि BJP के विधायक संजय पाठक ने इस केस को लेकर उनसे बात करने की कोशिश की । लिहाजा अब वे इस मामले की सुनवाई नहीं करेंगे

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News