यह बना प्रदेश का सबसे स्वच्छ जिला, केंद्र सरकार ने जारी की रैंकिंग

Friday, Oct 05, 2018-03:54 PM (IST)

भोपाल : भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा देश में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण की रैंकिंग में हरदा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।  जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 100 में से 92.42 अंक के साथ 40वें नम्बर पर रहा है। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश एवं जिले की रैंकिंग के लिए यह पहला सर्वे था।
PunjabKesariरैंकिंग हेतु 03 मानक निर्धारित किए गए थे। सर्विस लेवल प्रोग्रेस के तहत भारत सरकार के एमआईएस में दर्ज जिले की स्थिति को 35 प्रतिशत वरियता दी गई थी, जिसमें हरदा जिले को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। जनता से फीडबैक के तहत 35 प्रतिशत अंक में से जिले को 27.70 अंक प्राप्त हुये तथा प्रत्यक्ष अवलोकन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु जिले में भारत सरकार द्वारा भेजे गये दल द्वारा 07 ग्रामों का सर्वेक्षण किया। जिसमें जिले को 30 में से 29.71 अंक प्राप्त हुये, इस प्रकार कुल 100 में से 92.42 अंक प्राप्त हुए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News