लापरवाही के चलते बारिश की भेंट चढ़ गया हजारों टन यूरिया
7/22/2021 1:44:00 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के हरपालपुर में यूरिया भीगने का मामला सामने आया है। जहां जांच करने पहुंचे अधिकारी इस रेलवे की लापरवाही बता रहे हैं। रेलवे की लापरवाही से हजारों टन आया यूरिया बारिश मे गीला हो गया है जहां इसकी जांच करने कृषि विभाग की टीम हरपालपुर पहुंची और जिस ट्रक से यूरिया सोसाटियों में भेजा जा रहा था उस गीले यूरिया के उन्होंने सेंपल भरकर जांच के लिये भेज दिये हैं।
गौरतलब है कि किसानों को सोसायटी के माध्यम मे दिये जाने वाले यूरिया की बीते दिन मालगाड़ी से रैंक हरपालपुर पहुंची थी। मालगाड़ी से इस यूरिया की बोरियों को उतारकर रैक प्वाइंट में खुले मे रख दिया था।
जहां अब बारिश होने से इस यूरिया की बोरियों को पानी से बचाने के लिये रेलवे द्वारा तिरपाल डाल दी गई थी, लेकिन खुले में पड़े होने से यूरिया की बोरियां काफी मात्रा मे गीली हो गईं जिससे किसानों को गीला यूरिया पहुंचाने की तैयारी चल रही थी जिससे कि गीले यूरिया से किसानों को उतना फायदा नहीं मिल सकता था। जहां शिकायत मिलने पर टीम जांच करने पहुंची तो लेकिन इस लापरवाही की लिये कृषि विभाग रेलवे को जिम्मेदार बता रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

Fatehpur : गांव भाटी में अचानक आग की चपेट में आया घर, पूरी तरह हुआ तबाह