लापरवाही बरतने पर तीन पटवारियों को एसडीएम ने किया निलंबित

Thursday, Jul 11, 2019-11:54 AM (IST)

छतरपुर: सरकार ने लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों पर शिकंजा कसते हुए तीन पटवारियों को निष्कासित कर दिया है। दरअसल यह तीनों पटवारी अधिकारियों के कहने के बावजूद भी कार्य में लापरवाही कर रहे थे जिसकी शिकायत एसडीएम को की गई थी। वहीं छतरपुर के एसडीएम अनिल सपकाले ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों पटवारियों को निष्कासित कर दिया है।

PunjabKesari
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्रियान्वयन के लिए पोर्टल पर लॉगइन न करने पर छतरपुर एसडीएम सपकाले ने ईशानगर क्षेत्र के तीन पटवारियों पर बड़ी कार्यवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। वहीं अधिकारियों द्रारा शिकायत करने के बाद आदेश का पालन नहीं हुआ तो कार्रवाई की गई। जिसके चलते छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले ने आदेश जारी कर ईशानगर के तीन पटवारियों रमेश कुशवाहा, भगवानदास अहिरवार और रविंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News