शिवपुरी में उधार नहीं देने पर मारपीट, चाय की दुकान में घुसकर कर्मचारी को पीटा
Sunday, Oct 13, 2024-11:50 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले सुभाष चौक पर एक चाय की दुकान के कर्मचारी के साथ तीन युवकों ने जमकर मारपीट की है। आपको बता दें कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गई, पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। चाय की दुकान के कर्मचारी का कहना है कि शनिवार की रात को वह चाय की दुकान पर था।
तभी नीलगर चौराहा पर रहने वाले सौरभ और उसका भाई सोनू और उसका मामा आया उन्होंने उधार गुटखा मांगा था। जब उधार देने से मना किया तो तीनों भड़क गए और दुकान में घुसकर मारपीट करने लगे। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।