शहडोल में अलग-अलग स्थानों में डूबने से तीन लोगों की मौत
Saturday, May 09, 2020-03:04 PM (IST)

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर और बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों में सुबह तीन व्यक्तियों की पानी में डूबने से अकाल मृत्यु हो गई है। जयसिंह नगर थाना अंतर्गत ग्राम अटरिया में रहने वाले 13 वर्षीय बालक की फुलाहा बांध में डूबने से मौत हो गई। बालक बाशा मोहल्ले का निवासी था। 13 वर्षीय बालक राकेश कुशवाहा पिता राजेंद्र कुशवाहा अपने चाचा और भाई के साथ नहाने के उद्देश्य से बांध में उतरा था, लेकिन वहां पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना ग्राम लालपुर स्थित जमुनिया नाले की बताई गई है जहां 23 वर्षीय देवकी बैगा और 8 वर्षीय जानकी बैगा कि आज सुबह करीब 9:30 बजे नहाते समय नाले में डूबने से मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को पानी से बाहर निकाला गया इसके बाद पंचनामा आदि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है।