पुलिस की वर्दी में तीन लूटेरों ने कारोबारी के घर से की लाखों की चोरी, उज्जैन पुलिस ने कुछ ही घंटों में धर दबोचा

Tuesday, Mar 29, 2022-01:49 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन की पॉश कॉलोनी रविंद्र नगर में सोमवार को किराना कारोबारी के घर से दिनदहाड़े तीन बदमाश पुलिसकर्मी बनकर घुसे और एक ने पिस्तौल तो दूसरे ने चाकू से डराया और तीसरे ने घर में रखी नकदी और सोने चांदी के सिक्के लूट लिए। घटना की सूचना पर पुलिस एक्शन में आई और कार की घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी कारोबारी के यहां 10 साल पहले काम करता था।

TI मनीष लोधा ने बताया कि महेश संगतानी के रविंद्र नगर में दोपहर जिस वक्त वहां घर पर था उस दौरान पत्नी भूमिका व बेटी महक भी मौजूद थी दोपहर करीब 3:00 बजे दो बदमाश अचानक उनके घर में घुसे और खुद को माधव नगर थाने का पुलिस कर्मी होना बताया। दोनों ने उसे धमकाया कि उसके खिलाफ किसी व्यक्ति ने लेनदेन विवाद को लेकर शिकायत की है। एक बदमाश ने घर का दरवाजा लगा दिया और दूसरे ने पिस्तौल निकालकर सीधे कारोबारी के सिर पर अड़ा दी। इस बीच एक बदमाश ने महेश की पत्नी भूमिका के गले पर चाकू रख दिया। इसके बाद अलमारी खुलवा कर उसमें रखे 1 लाख रुपए नगद तथा 50 चांदी के सिक्के निकालें और कार से भाग निकले।

वारदात के तत्काल बाद महेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी आसपास के लोगों ने कार का नंबर देख लिया था। इस पर पुलिस ने वायरलेस सेट पर इसकी जानकारी दी पुलिस कर्मियों ने कार को नागझिरी में रोका और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल चाकू और लूटे हुए रुपए व चांदी के सिक्के बरामद कर लिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News