जशपुर में 105 किलो गांजे समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियों से करते थे तस्करी

6/16/2022 12:43:38 PM

जशपुर(योगेश यादव): जशपुर जिले में गांजा तस्करी करते तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्कॉर्पियो वाहन में 105 किलो गांजा लेकर ओडिसा से प्रयागराज जा रहे थे, पुलिस ने 10 लाख 50 हजार रुपया का गांजा जब्त किया है। जशपुर जिले के तपकरा पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी ओडिशा से अवैध गांजा की तस्करी कर प्रयागराज उत्तरप्रदेश ले जाने की फिराक में था। आरोपी के पास से पुलिस ने एक महेंद्रा स्कार्पियो वाहन भी जब्त की है। स्कॉर्पियो वाहन में 1 क्विंटल से ज्यादा गांजा था जिसकी कीमत लगभग 10.50 लाख है।

PunjabKesari

थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की टीम चेकपोस्ट पर हर एक वाहनों की चेकिंग कर रही है। पुलिस को बुधवार को ओडिशा से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी कर प्रयागराज उत्तरप्रदेश ले जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। तपकरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेक पोस्ट नामनी ऊपरकछार पर घेराबंदी कर जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया, स्कॉर्पियो वाहन के पीछे डिक्की में 4 बोरी में 105 किलो गांजा छुपा कर रखा गया था जिसकी कीमत तकरीबन 10.50 लाख रुपया है। गांजा तस्करी कर रहे आरोपियों का नाम महेश कुमार यादव पिता - हीरालाल यादव उम्र 29 वर्ष निवासी श्रीनाथपुर थाना पट्टी जिला - प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, वीजेन्द्र प्रतापसिंह, पिता - शशिप्रकाश सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी सराई बदलापुर थाना बदलापुर जिला - जौनपुर उत्तरप्रदेश, नरेंद्र शर्मा पिता-श्रीराम शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ओंका थाना -बक्सा जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News