इंदौर में होली की ड्यूटी में तैनात टीआई को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
Saturday, Mar 15, 2025-11:05 AM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में होली की ड्यूटी पर तैनात TI संजय पाठक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि उनको सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद बॉम्बे अस्पताल उनको ले जाया गया। यहां पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
शुक्रवार को बेटमा में संजय पाठक की ड्यूटी लगाई गई थी और संजय पाठक आईजी ऑफिस में पदस्थ थे, संजय भोपाल जिले के रहने वाले थे। TI संजय पाठक के अचानक निधन के बाद इंदौर के डीआरपी लाइन में होने वाला होली मिलन कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जताया दुख
टीआई की अचानक मौत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ म.प्र पुलिस निरीक्षक श्री संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें।