पुलिस का पुतला फूंकने जा रहे छात्रों का TI ने फूल मालाओं से किया स्वागत, शर्मिदा होकर छात्रों ने मानी गलती

Sunday, Mar 27, 2022-09:34 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही वार्षिक परीक्षा को लेकर छात्रों में पनपे असंतोष को लेकर राजनीति जारी है। यही वजह है कि विश्वविद्यालय से दूर-दूर तक कोई संबंध ना रखने वाले कुछ लोगों द्वारा आज फिर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को इकट्ठा कर उन्हें आंदोलित करने का मंसूबा बनाया। नतीजन पुलिस प्रशासन का पुतला हाथ में लेकर छात्र घूमते दिखे, किन्तु जब छात्रों ने उनके पुतला दहन कार्यक्रम से खुद को दूर रखने का मन बनाया तो इन लोगों द्वारा स्वयं अपने वाहन में पुतला रखकर दहन करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम की ओर बढ़ना शुरू किया।

PunjabKesari

पुलिस ने रोककर किया स्वागत...
पुलिस प्रशासन का पुतला लेकर जैसे ही छात्र जाने लगे तो पुलिस ने रोककर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा माहौल खराब न करने की समझाइश दी। यहीं नहीं पुतला दहन करने आए युवकों का थाने पर फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया। पुलिस का स्वागत देखकर युवाओं ने स्वत: अपनी गलती स्वीकार की इसके बाद अपने अपने गंतव्य पर रवाना हो गए।

छात्रों अभिभावकों से अपील...
छात्रों के परिजनों से प्रशासन की अपील है कि वो अपने बच्चों को राजनीति का शिकार ना होने दो उन्हें राजनीति से दूर रखें तथा उन्हें दूसरों के मंसूबे का शिकार होने से बचाएं ताकि सभी छात्र पठन-पाठन पर अपना ध्यान केंद्रित करके भविष्य को उज्जवल करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News