शहडोल में रिहायशी इलाके में बाघ का मूवमेंट, तीन लोगों पर किया हमला
Sunday, Oct 20, 2024-06:06 PM (IST)
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में जैतपुर और गोहपारू वन परिक्षेत्र से लगे जंगल में बाघ ने 24 घंटे में तीन लोगों पर हमला किया है, तीनों घायलों का इलाज चल रहा है, आपको बता दें कि रविवार को सुबह जैतपुर वन परिक्षेत्र के महरोड़ी जंगल में धर्म सिंह शौच के लिए गए थे। इस दौरान उनको बाघ दिख गया, बाघ ने धर्म सिंह पर अचानक हमला कर दिया। इसके बाद धर्म सिंह ने शोर मचाया तो लोगों को अपनी तरफ आता देख बाघ भाग गया धर्म सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इसके अलावा एक युवक पर भी बाघ ने हमला कर दिया, यह घटना गोहपारू वन परिक्षेत्र के भागा के जंगल की है। शनिवार शाम को एक महिला पर भी बाघ ने हमला किया था, मामले की जानकारी गोहपारू वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है, आपको बता दें कि गोहपारू वन परिक्षेत्र में दो बाघों का मूवमेंट कई दिनों से बना हुआ है।