बारिश से बचाने के लिए सुरक्षा गार्ड ने कलेक्टर साहब पर ताना छाता...वायरल तस्वीर पर उठे सवाल
Wednesday, Sep 28, 2022-01:56 PM (IST)

डिंडोरी(दीपू ठाकुर): डिंडोरी में कलेक्टर रत्नाकर झा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर जनसंपर्क विभाग के पीआरओ ने वायरल की है जिसमें कलेक्टर साहब को बारिश से बचाने उनके सुरक्षा गार्ड ने छाता तान रखा है जिसकी सोशल मीडिया पर निंदा हो रही है।
आपको बता दें कि करीब दो साल पूर्व बड़बानी कलेक्टर अमित तोमर की एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इस फोटो में एक ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी अमित तोमर के लिए छाता पकड़े हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद अमित तोमर को हटाकर मंत्रालय भेज दिया गया था। अब तस्वीर डिंडोरी के जनसंपर्क विभाग ने वायरल की है। ऐसे में लोग यह सवाल भी कर रहे थे कि क्या कलेक्टर के लिए इस तरह छाता पकड़ कर खड़े होना। पुलिस कर्मियों की सेवा शर्तों में शामिल है....?
जानकारी के मुताबिक बीते कल मंगलवार को कलेक्टर रत्नाकर झा अमरपुर जनपद क्षेत्र के भाखा माल में जनसेवा शिविर में गए हुए थे, उसी दौरान अन्य स्थलों का जायजा लेने के दौरान यह तस्वीर खींची गई और जनसंपर्क अधिकारी ने सोशल मीडिया में शेयर कर दी।