प्रदेश भर में आज वकीलों की हड़ताल, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

Tuesday, Jul 16, 2019-10:15 AM (IST)

जबलपुर: हड़ताल के कारण अदालतों में वो आज मुकदमों की पैरवी नहीं करेंगे। मध्य प्रदेश में वकील लंबे समय से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा इस ओर ध्यान न देने से नाराज वकील आखिर कार आज हड़ताल पर चले गए हैं। वकीलों की हड़ताल से अदालतों का कामकाज प्रभावित रहेगा।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 90 हज़ार अधिवक्ता आज की इस हड़ताल में शामिल हैं। ये लोग राज्य अधिवक्ता परिषद के आवाहन पर आज प्रतिवाद दिवस मना रहे हैं। पिछले दिनों राज्य सरकार के तीन मंत्रियों ने एक्ट के विरोध में बयान दिया था, जिससे ये वकील गुस्से में हैं और अब हर हाल में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने की मांग पर अड़ गए हैं।

PunjabKesari

वहीं इस हड़ताल में ग्वालियर ज़िले के वकील भी शामिल हैं। हड़ताल का असर जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में भी रहेगा। हड़ताल की घोषणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News