कल बड़वानी में सजेगा पं. धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, कहा- सभी की उपस्थिति मेरे लिए सौभाग्य की बात
Thursday, Jun 22, 2023-03:36 PM (IST)

बड़वानी (संदीप कुशवाह) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित कृष्ण शास्त्री कल बड़वानी पहुंचेगे। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री कल (बुधवार) को ही एकांतवास से लौटे हैं। बागेश्वर धाम के आगमन को लेकर बड़वानी में तैयारियां चल रही है। वहीं कार्यक्रम स्थल में भी परिवर्तन किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर रूट चार्ट भी जारी किया है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 23 जून को बड़वानी आएंगे। बागेश्वर धाम सरकार के बड़वानी आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी हो गई है कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भीड़ के आने के अनुमान के चलते कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन किया गया है। पूर्व में पीजी कॉलेज कार्यक्रम स्थल प्रस्तावित था लेकिन अभी से कुक्षी बाईपास स्थित बालीपुर धाम कॉलोनी के समीप कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है।
जानकारी के अनुसार 23 जून को दोपहर में हेलीकॉप्टर से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। तालाब मार्ग से वाहनों के काफिले के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नार्थ एवेन्यू स्थित कैबिनेट मंत्री पटेल के निवास पर पहुंचेंगे। 23 जून को शाम 5 बजे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य प्रवचन और दिव्य दरबार लगाएंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। एसडीओपी रूपरेखा यादव ने रूट चार्ट जारी करते हुए पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया है। यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने एक रोड मैप जारी किया है जिससे बड़वानी आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो। 23 जून को शहर के कारंजा चौराहे से ओलंपिक चौराहे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है जिसमें सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है। वही बड़वानी शहर पहुंचने वाले अलग-अलग मार्गों पर शहर के बाहर ही पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। वही अंजड़ से आने वाले वाहनों के लिए शहर के बाहर ही अस्थाई बस स्टैंड भी बनाया गया है।