श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 3 की मौत कई घायल

Thursday, Aug 29, 2019-01:07 PM (IST)

सतना: सतना के चित्रकूट में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत व दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बगदरा घाटी के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। बगदरा घाटी में गुरुवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक दर्जन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मैहर से दर्शन करके चित्रकूट लौट रहे थे। सभी लोग पहाड़ी थाना क्षेत्र के ममसी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद घायलों को जिला अस्पताल चित्रकूट पहुंचाया गया, जहां तीन ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर घायलों को इलाहाबाद रेफर किया गया है।

PunjabKesari

हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। ड्राइवर उस पर से अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और पीछे लगी ट्रॉली पलट गई। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। रास्ते से निकल रहे अन्य लोगों ने उन्हें निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News