यातायात पुलिस ने चलाया ‘रोको टोको अभियान’, कईंयों ने हेलमेट के लिए आधे रास्ते से की घर वापसी, कईंयों को मिला गुलाब
Tuesday, Apr 11, 2023-07:07 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल) : हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने के लिए इंदौर पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया। पायलट प्रोजेक्ट के तहत वैशाली नगर में अभियान चलाया गया। यहां पुलिस ने कॉलोनी के सभी रास्तों की बैरिकेडिंग कर कॉलोनी से बाहर जाने वाले लोगों को हेलमेट के लिए ताकीद की और बिना हेलमेट कॉलोनी से बाहर जा रहे लोगों को पहले हेलमेट लगाकर आने को कहा गया और उसके बाद ही उन्हें कॉलोनी से बाहर जाने की इजाजत दी गई। फिलहाल शहर पश्चिम क्षेत्र में ये मुहिम शुरू की गई है और इसी तरह धीरे धीरे सभी कॉलोनियों, रहवासी क्षेत्रों, टाउनशिप के लिए अभियान चलाया जाएगा।
डीसीपी मनीष अग्रवाल ने हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालक का गुलाब देकर स्वागत भी किया। रोको टोको अभियान का परिणाम भी नजर आया और कई वाहन चालक घर जाकर हेलमेट पहनकर लौटे। पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत वैशाली नगर में अभियान चलाया। इस कॉलोनी के सभी 16 पाइंट पर बैरिकेडिंग कर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए समझाइश दी गई। यह अभियान हर मंगलवार विभिन्न कॉलोनियों, चौराहे में चलाया जाएगा।