दर्दनाक हादसा: खरगोन में पिकअप पलटने से 3 की मौत, 12 घायल
Monday, Dec 23, 2019-12:55 PM (IST)

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। भीकनगांव के पास पीपराड़ में लोगों से भरी एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं।
वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। सभी घायलों को एंबुलेंस से खरगोन, गोगावां और भीकनगांव के अस्पताल में पहुंचाया गया है। पिकअप वाहन बहुत तेज रफ्तार में था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतकों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।