बीचोली हप्सी में दर्दनाक हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत चार घायल

10/1/2023 12:11:03 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के कनाड़िया इलाके में एक तेज रफ्तार कार में सवार छह स्टूडेंट भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए जिसमें 19 वर्ष एक युवती और एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

दरअसल कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र के बीचोली हप्सी ब्रिज के पास की है। जहां राऊ तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी हादसा इतना भीषण था कि कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई घटना में स्टूडेंट समृद्धि और उत्कर्ष सोनी की मौत हो गई। जबकि हादसे में जयंत, कुश, सोनी, रूचि घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों ने कर से बाहर निकाला और एंबुलेस को मदद से एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां से उन्हें अलग अलग अस्पताल भेजा गया। सभी स्टूडेंट बायपास पर खाना खाने गए थे।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक सभी ढाबे पर खाना खाने गए। इसके बाद वहां से निकले और ब्रिज के पास एक ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे के दौरान कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जहां बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस और आम लोगों ने घायलों को कर से बाहर निकाल, फिलहाल पुलिस ने दोनों ही छात्रों के परिजनों को जानकारी दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News

Recommended News