बीचोली हप्सी में दर्दनाक हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत चार घायल
10/1/2023 12:11:03 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के कनाड़िया इलाके में एक तेज रफ्तार कार में सवार छह स्टूडेंट भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए जिसमें 19 वर्ष एक युवती और एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र के बीचोली हप्सी ब्रिज के पास की है। जहां राऊ तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी हादसा इतना भीषण था कि कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई घटना में स्टूडेंट समृद्धि और उत्कर्ष सोनी की मौत हो गई। जबकि हादसे में जयंत, कुश, सोनी, रूचि घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों ने कर से बाहर निकाला और एंबुलेस को मदद से एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां से उन्हें अलग अलग अस्पताल भेजा गया। सभी स्टूडेंट बायपास पर खाना खाने गए थे।
जानकारी के मुताबिक सभी ढाबे पर खाना खाने गए। इसके बाद वहां से निकले और ब्रिज के पास एक ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे के दौरान कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जहां बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस और आम लोगों ने घायलों को कर से बाहर निकाल, फिलहाल पुलिस ने दोनों ही छात्रों के परिजनों को जानकारी दे दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

मिजोरम में आज होगी वोटों की गिनती...छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल