रायसेन में दर्दनाक हादसा, नहर में ट्रैक्टर गिरने से 3 लोगों की मौत

Thursday, Dec 12, 2019-03:35 PM (IST)

रायसेन (नसीम अली): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के कस्बा बाड़ी थाना के अंतर्गत गांव अमरावद के पास बुधवार-गुरुवार की देर रात एक ट्रैक्टर बारना बांध से निकली नहर में गिर गया। नहर के पानी में ट्रैक्टर के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। जानकारी के अनुसार रात में ट्रैक्टर बृजवासी ढाबा होशंगाबाद रोड अमरावत के पास नहर में गिरा था।

PunjabKesari

ट्रैक्टर पर सवार राजू पिता बदामी लाल चौहान उम्र 45 वर्ष एवं पूरन नरवरिया तथा उसकी पत्नी की मौत हो गई। सुबह पुलिस को 100 डायल पर हादसे की सूचना मिली। वहीं इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को नहर से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News