Video: परिवहन मंत्री ने अचानक शुरू कर दी स्कूली बसों की जांच तो मच गया हड़कंप

2/23/2019 12:26:10 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नक्शे कदम पर चलते उनके मंत्री भी एक्शन मोज में आ गए हैं। इसी कड़ी में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत स्कूलों बसों का औचक निरिक्षण करने पहुंचे। इस औचक निरिक्षण से बस चालकों से लेकर बस मालिकों तक हड़कंप मच गया।
 

PunjabKesari

चेतक ब्रिज से कटारे पेट्रोल पंप के आसपास निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कई बसों में अनियमितताएं पाए जाने पर 11 बसों का चालान बनाया। वही नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूल बसों पर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए 2 बसों को जब्त किया।

PunjabKesari

कई ड्राइवर और कंडक्टर ड्रेस में नहीं थे, तो कई बसों में मेडिकल किट पूरी नहीं मिली, कुछ स्कूली वैन पर पीले रंग की जगह सफेद रंग की नेम प्लेट लगाई हुई थी, तो कई स्कूल बसों का मेंटेनेंस सर्टीफिकेट ही नहीं बना हुआ था। इस पर मंत्री गोविंद ने ड्राइवर और कंडक्टर को जमकर फटकार लगाई।

PunjabKesari

परिवहन मंत्री ने बताया कि जांच के दौरान 8 से 10 बसों में स्पीड गर्वनर नहीं मिला। इसके साथ ही बसों में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। करीब 11 बसों के चालान बनाए गए और दो बसे जब्त की गई। वही मंत्री ने स्कूल बसों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  ने कहा कि लापरवाही करने वाले आरटीओ के अधिकारियों से लेकर बस कंडक्टर तक पर कार्रवाई होगी। वहीं बसों में बच्चो की सुरक्षा परिवहन विभाग की जिम्मेदारी होगीं। बता दें कि पिछले कुछ समय से  लगातार आ रही शिकायतों के चलते मंत्री राजपूत बसों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News