indore news: प्रतिबंधित नशीली दवा का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Friday, Jul 22, 2022-04:53 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच (indore crime branch) और लसूड़िया थाना पुलिस (lasudia police station) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन प्रहार (operation prahar) के तहत अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन फॉस्फेट सिरप (कोरेक्स) खरीदने और बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (two arrested) किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 150 बोतल बरामद की है। जिसकी कीमत हजारों की है। 

PunjabKesari

टीम गठित करके घेराबंदी की 

दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत नशा करने वाले और नशे की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है। वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवा, कोडीन फॉस्फेट सिरप (कोरेक्स) उनके पास हैं। जिस पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित करके घेराबंदी की और दोनों से पूछताछ की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका नाम वसीम खां और समद है। जिनकी तलाशी लेने पर 150 बोतल नशीली दवा, कोडीन फॉस्फेट सिरप ( कोरेक्स ) जब्त की है।

PunjabKesari

कुख्यात आरोपी रहा है वसीम 

वही पकड़ा गया आरोपी वसीम पर पूर्व में अलग अलग थाना क्षेत्रों में 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध हथियार रखना, चोरी जैसे मामले शामिल हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News