रिंहद के प्रतिबंधित क्षेत्र से जेसीबी मशीन जब्त, माइनिंग और पुलिस विभाग का संयुक्त छापा

Friday, Apr 25, 2025-01:24 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली में माइनिंग और पुलिस विभाग ने रिंहद डैम के प्रतिबंध क्षेत्र में रेत खनन कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि अवैध कार्य में संलिप्त जेसीबी मशीन यूपी के किसी कारोबारी की है.जो रिंहद डैम इलाके के डूब क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कर रही  थी.

कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बलियारी रिंहद डैम के इलाके से अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही माइनिंग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने रात में छापा मारा.संयुक्त टीम ने वहां से निकाली गई रेत भी जब्त की है.आगे की कार्यवाही की जा रही है।

PunjabKesariछापेमार कार्यवाही के दौरान सहायक खनिज अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News