खरगोन में सड़क किनारे आरक्षक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी, आरक्षक रवि बड़वानी का था रहने वाला,विभाग में हड़कंप
Saturday, Jan 31, 2026-03:11 PM (IST)
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन शहर के जैतापुर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के पास सड़क किनारे एक आरक्षक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक आरक्षक की पहचान रवि कन्नौजे के रूप में हुई है। आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आरक्षक रवि मूल रूप से बड़वानी जिले के जुलवानिया का रहने वाला था
मृतक आरक्षक रवि मूल रूप से बड़वानी जिले के जुलवानिया का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही जैतापुर थाना प्रभारी सुदर्शन मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम भिजवाया। पुलिस के अनुसार परिजनों को सूचना दे दी गई है, परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण होगें स्पष्ट
जैतापुर थाना प्रभारी सुदर्शन ने मीडिया को बताया गोपालपुरा के पास सड़क किनारे एक पुलिस आरक्षक का शव मिला है। मर्ग कायम कर लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
आरक्षक रवि कन्नौजे शराब का भी करता था सेवन
पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।पुलिस लाइन से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरक्षक रवि कन्नौजे शराब का सेवन करता था, हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। लिहाजा पुलिस मामले की जांच में जुट गई और हर एंगल से मामले को देख रही है।

