13 साल की बच्ची से गैंगरेप से सनसनी! नाबालिगों ने ही की दरिंदगी... खंडहर में इस हाल में मिले तीनों
Friday, Jan 30, 2026-09:41 PM (IST)
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 13 साल की मासूम से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में हैरान कर देने वाले बात यह है कि गैंगरेप के दोनों आरोपी भी नाबालिग हैं। जिनकी उम्र क्रमशः 14 और 15 साल है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा में ले लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले की नेवई थाना क्षेत्र का है। जहां 28 जनवरी शाम को 13 साल की नाबालिग बच्ची से गैंगरेप की घटना हुई। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी दोनों नाबालिग लड़के आए और बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। बच्ची उन्हें पहले से जानती थी इसलिए उनके झांसे में आ गई और उनके साथ चली गई। दोनों आरोपी बच्ची को सूनसान जगह खंडहरनुमा मकान में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इधर जब काफी समय बच्ची घर नहीं पहुंची तो मां ने उसकी तलाश शुरु की। जब वह कहीं नजर नहीं आई तो उसे मोहल्ले में तलाशता शुरु किया। तभी किसी ने उसे बच्ची को आरोपियों के साथ जाते हुए देखने की बात कही। इसके बाद मां बच्ची को तलाशते हुए खंडहरनुमा मकान में पहुंच गई और बच्ची के साथ गलत काम होते देखा । मां को देख दोनों नाबालिग बच्चे मौके से भाग निकले। मां बच्ची को लेकर घर पहुंची तो डरी सहमी बच्ची ने आपबीती सुनाई।
इसके बाद बच्ची को उसकी मां नेवई थाना लेकर पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की और दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

