एक दो बार नहीं, 10 बार की एक ही गलती...लापरवाह प्रधान आरक्षक पर गिरी गाज, नौकरी से छुट्टी

Saturday, Jan 31, 2026-12:53 PM (IST)

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी पुलिस लाइन में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को गंभीर अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छा पूर्ण व्यवहार के कारण तथा जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद सेवा से पृथक कर दिया गया है। कल देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए सेवा से पृथक किए गए प्रधान आरक्षक का नाम शिवराज भगत बताया है।

सूत्रों ने बताया कि प्रधान आरक्षक पुलिस सेवा के दौरान 10 बार से अधिक लंबी लंबी अवधि के लिए बिना सूचना के अनुपस्थित रहा। अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छा पूर्ण व्यवहार के कारण तथा विभागीय जांच में अधिरोपित आरोप सिद्ध पाए जाने पर एवं पुलिस सेवा के योग्य नहीं पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रधान आरक्षक को सेवा से पृथक कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News