जंगल में ले जाकर 12वीं छात्रा को 8 युवकों ने हवस का शिकार बनाया, बारी-बारी से किया रेप
Friday, Jan 30, 2026-04:49 PM (IST)
नरसिंहपुर। मुंगवानी थाना क्षेत्र के बचई जंगल में एक 17 वर्षीय 12वीं छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना उजागर हुई। घटना करीब एक माह पहले हुई थी, लेकिन परिवार की ओर से शिकायत न करने के कारण अब तक मामला सामने नहीं आया।
पुलिस ने किया कड़ा एक्शन
8 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों में से अधिकांश हिरासत में, एक अभी अज्ञात पुलिस अधीक्षक डा. ऋषिकेश मीणा ने मामले को गंभीरता से लिया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण और बयान दर्ज किया गया।
SP का बयान
मामले की जांच पूरी संवेदनशीलता और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है। पीड़िता को आवश्यक सुरक्षा और सहयोग दिया जा रहा है।"
नाबालिग पीड़िता (17 वर्ष 4 माह) जंगल में अकेली युवती पर सामूहिक हमला पुलिस ने रातभर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की, पुलिस का कहना है कि पीड़िता को आवश्यक सुरक्षा और सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

