हवस की आग: महिला को घर से उठाकर खेत में ले गए 2 नाबालिग, बारी-बारी से किया रेप, दर्दनाक मौत

Saturday, Jan 31, 2026-12:34 PM (IST)

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दो नाबालिगों ने अधेड़ महिला के साथ जघन्य दुष्कर्म किया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे बचा नहीं पाए।

घटना का विवरण:

पीड़ित महिला घर में सो रही थी। दो नाबालिग युवक घर में घुसकर महिला को उठाकर खेत में ले गए। वहां उन्होंने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई:

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य नाबालिग का नाम भी लिया है। पोस्टमार्टम और पुलिस जांच जारी है।

ग्रामीणों का आक्रोश:

घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News