दमोह में दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत

Monday, Sep 30, 2024-05:57 PM (IST)

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पथरिया ब्लॉक में आने वाले सूखा गांव के पास सोमवार को दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल दोनों को पथरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां पर भागवत पटेल नाम के व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया दूसरे बाइक सवार आशीष साहू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

PunjabKesari वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए ड्यूटी डॉक्टर यशवंत सिंह राजपूत ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल लाया गया था एक की मौत हो गई है, यह घटना सूखा गांव के पास की है मृतक भागवत पटेल के दामाद गिरधारी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ससुर पथरिया से सूखा गांव की तरफ जा रहे थे, लेकिन सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है हादसे की सूचना मिलते ही पथरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News