बीच बाजार भिड़ गए दो बैल...बाल-बाल बचे लोग, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त (VIDEO)
Thursday, Jul 04, 2024-08:14 PM (IST)
पन्ना ( टाइगर खान ) : पन्ना जिले के कोतवाली चौराहे पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब दो बैल आपस में जबरदस्त तरीके से भीड़ गए। बैल इतने बुरे तरीके से लड़ रहे थे कि इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह घमासान कई मिनटों तक चलता रहा और रोड के दोनों तरफ जबरदस्त तरीके से जाम लगा रहा। काफी देर लोग तमाशा देखते रहे। कई लोगों ने नगर पालिका को भी सूचना दी, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर नहीं पहुंचे। आवारा बैलों की इस लड़ाई का वीडियो सामने आया है।
बता दें कि पन्ना नगर निगम की उदासीनता के चलते अक्सर ही इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं, बावजूद इसके नगर पालिका मूक दर्शक बना हुआ है।
अभी हाल ही में जिले के मुखिया कलेक्टर का वाहन भी एक गाय से टकरा गया था, जिसके बाद कलेक्टर ने नगर पालिका सीईओ को आवारा पशुओं को गौशाला में छोड़ने के निर्देश दिए थे, लेकिन कलेक्टर के आदेशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। पूर्व में भी कई लोग इन आवारा बैलों के आपसी संघर्ष में घायल भी हो चुके हैं।