नींद में मौत बनकर आया कोबरा, पिता-पुत्र पर किया हमला, दो मासूमों की गई जान, पिता की हालत गंभीर

Thursday, Sep 11, 2025-02:02 PM (IST)

बालाघाट। जिले के लांजी थाना क्षेत्र के कुल्पा गांव में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सोते हुए परिवार पर कोबरा ने हमला कर दिया। एक ही बिस्तर पर सो रहे पिता और उनके दो नन्हे बेटों को उसने डस लिया। हादसे में दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया, जबकि पिता की हालत नाजुक है और गोंदिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

आधी रात को बिगड़ी तबीयत

ग्रामीणों के मुताबिक, दिनेश डहारे रोज की तरह रात को अपने बेटों कुणाल (7) और ईशांत (4) के साथ खाना खाकर सोए थे। करीब आधी रात को तीनों को अचानक उल्टियां शुरू हो गईं। पहले तो परिवार वालों ने इसे सामान्य समझकर गांव के ही चिकित्सक को दिखाया, लेकिन हालात बिगड़ते देख उन्हें तुरंत गोंदिया ले जाया गया।

रास्ते में टूटी मासूम की सांस

अस्पताल ले जाते वक्त छोटे बेटे ईशांत की रास्ते में ही मौत हो गई। बड़ा बेटा कुणाल गोंदिया पहुंचा जरूर, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि दोनों बच्चों की मौत जहरीले सांप के डसने से हुई है। वहीं पिता दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

PunjabKesariमातम में डूबा घर, मां की हालत भी हुई खराब

दोनों बेटों को खोने के बाद मां की स्थिति बेहद खराब है। शोक में बार-बार बेहोश हो रही हैं। पूरे गांव में मातम पसरा है और हर कोई गमगीन माहौल में परिवार के साथ खड़ा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में सांप को मार दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News