जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दो दोस्त चोरल नदी में डूबे, मौत

7/18/2021 6:11:53 PM

खरगोन(वाजिद खान): खरगोन के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट चिड़ियाभड़क में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आये 2 युवक पानी में डूब गए। दरअसल, खरगोन जिले के बडवाह से 12 किमी दूर ग्राम पंचायत बरझर स्थित चिडियाभड़क पिकनिक स्पॉट चोरल नदी में शाम दो युवकों की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मृतक नितिन उर्फ यश केदारे का जन्मदिन होने की वजह से चिडियाभड़क पिकनिक स्पॉट पर शनिवार को दोपहर में पहुंचे थे।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार मृतक नितिन उर्फ यश पिता दीपक केदारे निवासी राम नगर बड़ी भमोरी इंदौर उम्र 21 (हेयर सेलून)का काम करता था। वही एक अन्य साथी मृतक दीपक बोबडे 22 वर्ष राम नगर बड़ी भमोरी इंदौर (कैफे) की डूबने से मौत हो गई। दोस्तों ने बताया कि 6 से 8 साथी बाइक पर चिडियाभड़क पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे। यहां जंगल में मनोहारी दृश्यों व चट्टानों को देखने के बाद अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के दौरान चोरल नदी में तेज बहाव होने से दोनों गहरे पानी की तरफ बह गए। शव को बडवाह शासकीय अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही चंचल राठौड़ व परिजन शासकीय अस्पताल पहुंचे। खबर लिखे जाने तक बलवाड़ा थाना प्रभारी शंकर सिंह मुजाल्दे उपनिरीक्षक द्वारा परिजनों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News