Betul News: फिल्मी स्टाइल में दोस्त को उतार दिया मौत के घाट, शव पानी के टांके में फेंका,जानिए पूरा मामला..

6/1/2024 6:16:11 PM

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने 19 हजार रुपए के लिए अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। मृतक ने आरोपियों को पिस्टल खरीदने के लिए यह रुपए दिए थे। जब उसने रुपए वापस मांगे तो दोनों आरोपियों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि 29 मई को ग्राम कोटवार ने आठनेर थाने जाकर पुलिस को बताया था कि मांडवी के पास कस्तूरचंद के खेत में पानी के टांके में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। 

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। इसके बाद पुलिस ने युवक की शिनाख्त रेणुका खापा गांव के लवलेश के रूप में कि मृतक के गले में रस्सी से गला दबाने के निशान दिखाई दे रहे थे। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतक के दो दोस्तों पर जब शक गहराया तो कॉल डिटेल निकाली गई। पुलिस ने मृतक के दोस्त शुभम और सूरज को पकड़कर यह पूछताछ की हत्या का राज खुल गया।

PunjabKesari
 लवलेश ने अपने दोस्त शुभम को 19 हजार रुपए पिस्टल खरीदने के लिए दिए थे। लेकिन शुभम ने यह रकम खर्च कर दी। 2 साल पहले हुई माता-पिता की हत्या का लवलेश को बदला लेना था। लवलेश को शुभम पिस्टल उपलब्ध नहीं कारा पाया जब लवलेश ने अपने 19 हजार रुपए वापस मांगे तो दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी विवाद के बाद आरोपियों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News