MP: दो युवतियों ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Friday, Mar 28, 2025-02:02 PM (IST)

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक पेड़ पर दो युवतियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।पुलिस ने दोनों युवतियों के शवों को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना जोबट थाना क्षेत्र में आने वाले डेकाकुंड की है।

एक ही रस्सी से दो युवतियों ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। दोनों युवतियों ने यह कदम क्यों उठाया इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। 

वहीं इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई थी। अभी पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस लड़कियों के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है और जल्द ही पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News