इंदौर में सिक्योरिटी गार्ड ने पारिवारिक विवाद में खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

Friday, Mar 21, 2025-03:15 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खजराना थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली मार ली, यह घटना शुक्रवार सुबह की है। सिक्योरिटी गार्ड का नाम राममनोहर भदौरिया बताया गया है जो वैभव लक्ष्मी नगर में अपनी पत्नी ओर दो बच्चों के साथ रहता है। सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने घर पर पहुंचा था और कमरे में जाकर 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। 

PunjabKesariपुलिस ने इस मामले में गार्ड की बंदूक जब्त की है। पुलिस ने गार्ड के परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है, आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है। राममोहन भदोरिया भिंड का रहने वाला है, उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News