कुएं में गिरने से दो लड़कियों की मौत, कल से घर से लापता थी दोनो युवतियां

Saturday, Feb 27, 2021-06:25 PM (IST)

बड़वानी (संदीप कुशवाहा): मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में कुएं में गिरने से दो लड़कियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ग्राम नरावला के पास खेत के कुंए में दो नाबालिग लड़कियों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार दोपहर में किसान बाबूलाल के खेत में दो नाबालिग युवतीयां मीनाक्षी उर्फ वैशाली पिता पन्नालाल और काली नयन सिंह मोरे दोनों की उम्र 17-17 वर्ष है। यह दोनों कल से अपने घर से लापता थीं और आज इनकी लाश कुएं में मिली है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Barwani, well, girl's death, death, police

घटना से जहां सनसनी फैल गई है वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद है। वहीं पुलिस का कहना है कि एफएसएल की टीम मौके पर आ रही है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है यह दोनों लड़कियां आपस में सहेलियां बताई जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News