जबलपुर में मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, 25 फीट ऊंचाई से गिरे मजदूर ,दो की मौत

Monday, Dec 02, 2024-11:27 AM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आने वाले दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान दीवार गिर गई, जिसके बाद 6 से ज्यादा मजदूर 25 फीट ऊंचाई से गिर गए। आपको बता दें कि मलबे में दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना तिलवारा थाना क्षेत्र की है ,दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दयोदय गौशाला में मंदिर का निर्माण चल रहा था, काम लगभग पूरा हो गया था। 

तभी अचानक बांस की बल्लियां टूटने से दीवार सहित 25 फीट ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला, इस हादसे में मोहन सिंह जाटव और 27 वर्षीय सूरज सिंह की मौत हो गई, अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी राजस्थान के करोली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

PunjabKesariजबलपुर में दयोदय गौशाला के अंदर भव्य दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जैन समाज के लोगों ने राजस्थान के ठेकेदार भरत लाल को इसका ठेका दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News