दतिया जिले में आत्महत्या के दो मामले आए सामने, एक ने खाया जहरीला पदार्थ दूसरे ने लगाई फांसी
Sunday, Aug 11, 2024-04:54 PM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दो अलग-अलग मामलों में दो युवतियों ने सुसाइड कर लिया है। पहला मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, यहां पर घर के पंखे पर फांसी लगाकर 22 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली यह घटना शनिवार शाम की है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और मृतिका दीक्षा कुशवाहा के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है, युवती ने यह कदम क्यों उठाया है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरा मामला भगुवापुरा थाना क्षेत्र का है यहां पर 18 साल की युवती लक्ष्मी ने शनिवार की शाम को घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया, इसके बाद उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है की लक्ष्मी मानसिक रूप से कमजोर थी जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है इस मामले की पुलिस अभी जांच कर रही है।