अनूपपुर में कोयला खदान में पत्थर गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

Wednesday, Dec 04, 2024-10:30 PM (IST)

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोयला खदान में पत्थर गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है, मृतकों के नाम लखनलाल और वॉल्टर थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनलाल और वॉल्टर कोयला खदान में काम कर रहे थे, अचानक एक मजदूर के ऊपर छोटा पत्थर गिरा दूसरा साथी जब सहयोग करने के लिए पहुंचा इस बीच पत्थर का बड़ा टुकड़ा दोनों के ऊपर गिर गया।

तत्काल दोनों को अस्पताल ले जाया गया ,डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र में आने वाले हर्ष देव क्षेत्र के राजनगर की है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News