पीतल के सिक्कों को सोने का बताकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, 49 मुगलकालीन नकली सिक्के बरामद

Thursday, Apr 28, 2022-06:29 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी जिले की कोतवाली पुलिस (kotwali police) ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो पीतल के सिक्कों को सोने का बताकर लोगों से ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार किये गए ठगों से पुलिस ने 49 मुगलकालीन नकली सिक्के (fake mughal period coins seized) बरामद किए हैं। 

गड़ा धन निकालने के लिए एवज में ठगी

पकड़े गये दोनों ठग शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जो गड़ा हुआ धन निकालने के बदले लोगों को ठगने का काम किया करते हैं। वहीं इन ठगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। 

PunjabKesari

49 नकली सोने के मुगलकालीन सिक्के बरामद 

तेंदुआ थाना क्षेत्र के रहनेवाले दोनों ठगों ने शिवपुरी के एक युवक को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की और सस्ते दामों में सोने के सिक्के दिलाने का लालच दिया। जब युवक को इन दिनों ठगों पर शक हुआ तो उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी और कोतवाली पुलिस ने इन दोनों ठगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नकली सोने के 49 मुगलकालीन सिक्के बरामद कर दोनों ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News