आपस में लड़ने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

Monday, Oct 03, 2022-02:45 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इन्दौर के देपालपुर थाने में पदस्थ 2 पुलिसकर्मियों को एसपी भागवत सिंह विरद ने सस्पेंड कर दिया है। दरसअल पिछले दिनों देपालपुर थाने में पदस्थ दोनों पुलिसकर्मी की थाने के अंदर मारपीट हो गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

दरसअल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। दावा किया गया था कि यह देपालपुर थाने का है। जिसमें देपालपुर थाने में बरसो से जमे दो पुलिसकर्मी राजपाल गुर्जर और विजेंदर अहिरवार आपस में ही झगड़ते हुए दिख रहे थे। एक पुलिसकर्मी दूसरे को न केवल गालियां देता हुआ नजर आ रहा था। बल्कि उसके साथ मारपीट भी कर रहा थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और एसपी ग्रामीण भगवत सिंह विरदे ने पूरे मामले को सज्ञान में लेते हुए पुलिस जवान राजपाल गुर्जर और विजेंद्र अहिरवार को सस्पेंड कर दिया। पुलिस के निर्देश पर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News