इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकड़ा
Thursday, Feb 06, 2025-07:35 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स के साथ राजस्थान जिले के 2 शातिर तस्कर को 57 ग्राम ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने गुरुवार को बताया की इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी की इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी के मेन गेट के सामने काले रंग की हीरो पैशन–प्रो मोटर साइकिल संदिग्ध दिख रही है जो कि पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे।
जिसका पीछा कर घेराबंदी कर पुलिस द्वारा पकड़ा गया और तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 57 ग्राम एमडी ड्रग्स जिसकी कीमत 6 लाख रुपए होना पाईं गई। वहीं आरोपियों से नाम पूछने पर अपना नाम आदम खान और प्रेम नारायण होना बताया।
आदम और प्रेम राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करते थे, इंदौर शहर के युवाओं को ड्रग्स की लत लगाने का काम करते थे। बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह ड्रग्स इंदौर में किसे सप्लाई करने आए थे।