छतरपुर में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, डीजल टैंक फटने से जिंदा जला ड्राइवर

Saturday, Aug 10, 2024-11:51 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के ग्राम मड़देवरा में बीती रात गांव के पास ही दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई और एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार बमनोरा/मड़देवरा के पास दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर होते ही ट्रक का डीजल टैंक फट गया और ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक में फंसा ड्राइवर पूरी तरह से जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

वहीं दूसरे ट्रक का ड्राइवर जान बचाकर मौके से फरार हो गया। बताया गया कि इनमें से एक ट्रक कानपुर जा रहा था तो वहीं दूसरा ट्रक छतरपुर से सागर जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News