रायसेन में भीषण सड़क हादसा, बिजली के खंभे से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Monday, Sep 09, 2024-02:45 PM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना सलामतपुर पुलिस चौकी दीवानगंज में बाइक सवार दो युवक अभिषेक और नीलेश लोधी अपने घर मुड़िया खेड़ा जा रहे थे। वह बैरखेड़ी चौराहे से घर के लिए रवाना हुए थे। तभी मुड़ियाखेड़ा के नजदीक उनकी तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे लोधी परिवार के दोनों युवकों की दुखद मौत हो गई, पुलिस के मुताबिक मृतक दोनों युवकों की उम्र लगभग 22 साल बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दोनों ही युवक दीवानगंज के ग्राम मुड़ियाखेड़ा के निवासी हैं। 

PunjabKesari
एक्सीडेंट के बाद दोनों युवकों को परिजन इलाज के लिए भोपाल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। भोपाल में ही दोनों मृतक युवकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। सलामतपुर थाने की पुलिस का कहना है कि भोपाल से केस डायरी आने के बाद जांच शुरू की जाएगी घटना बीती देर रात लगभग 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News