उज्जैन लोकायुक्त ने हल्का पटवारी को 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
Friday, May 13, 2022-03:09 PM (IST)

शाजापुर (सुनील): उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने हल्का पटवारी आत्माराम धनुक को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। फरियादी योगेश पाटीदार ने बताया कि वह शाजापुर के गिरवर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी भूमि शाजापुर महूपुरे के नामांतरण को लेकर शाजापुर तहसीलदार को आवेदन किया था कि उनका नामांतरण हो जाए। उक्त निर्देश में त्रुटि वश 2000 वर्ग फीट भूमि की जगह 2000 वर्ग मीटर लिखकर दिया गया था। उक्त त्रुटि सुधार को लेकर महूपुरा हल्का पटवारी आत्माराम धनुक ने आवेदक गणेश पाटीदार से रिश्वत की मांग की। जिसके बाद आवेदक और फरियादी योगेश पाटीदार ने इसकी शिकायत उज्जैन लोकायुक्त पुलिस से की।
ऐसे पकड़ा गया हल्का पटवारी
जिसके बाद उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने हल्का पटवारी आत्माराम धनुक को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए अपने कार्यालय से पकड़ा है। उज्जैन लोकायुक्त द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।