ईद, अक्षय तृतीय और परशुराम जयंती को लेकर एक्शन में उज्जैन पुलिस, पत्थरबाजों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर

Monday, May 02, 2022-06:22 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): मंगलवार को परशुराम जयंती, ईद व अक्षय तृतीय तीन बड़े पर्व होने के चलते उज्जैन जिला प्रशासन लाइन ऑर्डर शहर में बनाए रखने के लिए शांति मार्च के साथ-साथ अब संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा से नजर भी रख रहा है। संवेदनशील इलाकों में स्थित घरों की छतों पर नजर रखी जा रही है कि किसी घर की छत पर पत्थर तो नहीं या कहीं माहौल बिगाड़ने की साजिश तो नहीं रची जा रही। एक ही दिन में 3 बड़े पर्व होने के चलते शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में खासा इंतजाम किया है।

PunjabKesari

एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया है कि आगामी पर्व को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में 3 दिन से घरों के ऊपर से ड्रोन द्वारा निगरानी रखी जा रही है जिसमें बेगमबाग तोपखाना महाकाल मंदिर के आसपास का क्षेत्र सहित कई इलाकों में पुलिस की खासी नजर है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News