शराबबंदी के खिलाफ अभियान को भूली उमा भारती, कहा- प्रदेश सरकार को होगा राजस्व घाटा

2/22/2021 5:55:46 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): पूर्व सीएम उमा भारती शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाने वाली बात से अब थोड़ा किनारा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह आठ मार्च से शराबबंदी और नशाबंदी के खिलाफ अभियान चलाएंगी।

वहीं, अब शराबबंदी को लेकर वह कह रही हैं कि इससे प्रदेश सरकार को राजस्व की हानि होगी। राजस्व प्रदेश की गरीब जनता के काम आता है साथ ही उमा भारती ने कहा कि वह हमेशा से नशे के खिलाफ हैं। प्रदेश सरकार को शराबबंदी करने के लिए राजस्व के दूसरे तरीके निकालने पड़ेंगे।

उमा भारती ने कहा कि अवैध शराब पर सख्ती होनी चाहिए। जहरीली शराब बनाकर माफिया पनप रहा है। इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि कुछ दिन पहले मुरैना में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के बाद पूर्व सीएम ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News