अनियंत्रित बस पलटने से 15 यात्री घायल, बचाव व राहत कार्य जारी

Thursday, May 16, 2019-12:10 PM (IST)

दमोह: जिले के बटियागढ़ के गुगरा गांव के पास एक यात्री बस पलटने से 15 यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब इंदौर से गुन्नौर जा रही थी। हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए बटियागढ़ के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, यह हादसा क्रासिंग के दौरान गड्ढे में बस का पहियां आने से हुआ है। बस पलटने से सारे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोगों की चीखपुकार सुनकर उसी रास्ते से निकल रहे अन्य लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने पर पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News