9 जगहों पर लोकायुक्त की छापेमारी, करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

5/4/2019 11:27:46 AM

इंदौर: जिले के विकास प्राधिकरण के एक सब इंजीनियर और उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान लोकायुक्त ने करोड़ों की संपति जब्त की है। इंजीनियर करोड़पति है और उसके घर से लाखों की नगदी और कई किलो सोना-छापा बरामद किया गया है। 


PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, इंदौर लोकायुक्त की टीम ने जिला विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर गजानंद पाटीदार के घर छापेमारी की। गजानंद के साथ उनके भाई रमेशचन्द्र पाटीदार के घर पर भी रेड की गई। वह पेशे से बिल्डर हैं। लोकायुक्त की टीम ने सुबह 6 बजे ही शहर के स्कीम नम्बर 78 अरण्य नगर सहित 9 ठिकानों पर छापेमारी की। छापा पड़ते ही लोकायुक्त की टीम के हाथ सब इंजीनियर के घर में रखे 25 लाख नगदी और 2 किलो सोना और 3 किलो चांदी लग गए।  छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है इस संबंध में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News